वापस अनुभाग पर जाएँ
सचिवालय प्रशासन अनुभाग(कम्प्यूटरीकरण एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ)
- सचिवालय में आधुनिकीकरण एवं कम्प्यूटरों की आवश्यकताओं का आंकलन तथा यू0पी0 डेस्को अथवा अन्य संस्थाओं द्वारा इस संबंध में अध्ययन/सर्वेक्षण कराना।
- नये कम्प्यूटर एवं सहवर्ती उपकरण का क्रय तथा अनुरक्षण अनुबंध कराने एवं उससे सम्बन्धित समस्त कार्य।
- कम्प्यूटर क्रय एवं आधुनिकीकरण की अन्य योजनाओं हेतु आवश्यक धन का आंकलन एवं बजट में प्राविधान से सम्बन्धित समस्त कार्य ।
- सचिवालय में विभिन्न अधिकारियों/अनुभागों में कम्प्यूटरों के उचित प्रयोग व ई-ऑफिस हेतु दिशा-निर्देश जारी कराना।
- सचिवालय के कार्मिकों हेतु ई-ऑफिस कार्य के दृष्टिगत एवं सामान्य कम्प्यूटर प्रशिक्षण की नीति निर्धारित करना/प्रशिक्षण दिलाना।
- सचिवालय की कार्य प्रणाली के अनुसार समुचित साफ्टवेयरों को अधिकृत संस्थाओं/संगठनों सेनिर्मित कराना एवं उसे सक्रीय किये जाने से सम्बन्धित समस्त कार्य।
- सचिवालय में इंटरनेंट सेवाओं, ई-मेल वेबसाइट आदि की आई0टी0/एन0आई0सी0 व अन्य संस्थाओं के माध्यम से व्यवस्था कराना एवं तत्सम्बन्धित समस्त कार्य।
- अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव /सचिव द्वारा सौपें गये अन्य संगत कार्य।
- नये फोटोकापी मशीन / नये फैक्स मशीन का क्रय तथा वार्षिक अनुरक्षण अनुबंध कराने से सम्बन्धित समस्त कार्य।
- उत्तर प्रदेश सचिवालय में नेटवर्क ,इन्टरनेट / हार्डवेयर , के सम्बन्ध में प्राधिकृत संस्था द्वारा निर्धारित विशिष्टियों के अनुसार क्रय आदेश निर्गत करना एवं उससे सम्बन्धित बिल बाउचर राज्य सम्पत्ति विभाग के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित कराये जाने से सम्बन्धित समस्त कार्य।